Jeevan Se Bhari Teri Aankhen
Song Lyrics (Hindi)
Song credits :-
Song :- Jivan se Bhari Teri Aakhen
Lyrics :- Indiwar
Music :- Kalyan G- Aanand G
Movie :- Safar ( 1970)
Singer :- Kishore Kumar
मजबूर करे जीने के लिए
जीने के लिए
सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे रूप का रस पीने के लिए
पीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आंखें...
![]() |
Jivan Se Bhari Lyrics |
तस्वीर बनाए क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझ पे कविता
रंगो छंदों में समाएगी
रंगो छंदों में समाएगी
किस तरह से इतनी सुंदरता - सुंदरता
एक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए
जीने के लिए...
जीवन से भरी तेरी आंखें...
मधुबन की सुगंध है सांसों में
बाहों में कमल की कोमलता
किरणों का तेज है चेहरे पे
किरणों का तेज है चेहरे पे
हीरनों की है तुझ में चंचलता , चंचलता
आंचल का तेरे है तार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए
सीने के लिए ...
जीवन से भरी तेरी आंखें
मजबूर करे जीने के लिए
जीने के लिए....
जीवन से भरी तेरी आंखें
0 Comments