Samhala Hai Maine Bahut Apne Dil Ko Song Lyrics :-
Song credits:-
Song :- Samhala hai maine bahut apne dil ko
( संभाला है मैंने बहोत अपने दिल को )
Movie:- Naaraz ( नाराज़ )
Music :- Anu Malik
Lyrics :- Qateel Shifai
Singer :- Kumar Shanu
![]() |
Shamhala hai Maine |
संभाला है मैंने बहोत अपने दिल को
जुबां पर तेरा फिर भी नाम आ रहा है
जहाँ राज को छुपाया ना जाए
मोहब्बत में ऐसा मकाम है |
बनाया है मैंने तुझे अपना साकी
रहे किस तरह से मेरे होश बाकी
नजर यूँ बहकने लगी है की जैसे
मेरे सामने कोई जाम आ रहा है
ये जुल्फों के बादल घनेरे घनेरे
मेरे बाजुओ पर जो तूने बिखेरे
मैं समझा के जैसे मेरी धड़कनो को
तेरी धड़कनो का पयाम आ रहा है
0 Comments