Tu Mile Dil Khile Song Lyrics |
Criminal | Kumar Shaanu | Alka Yagnik |
Tu mile Dil Khile Lyrics |
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए
ना हो तु उदास तेरे पास पास मैं रहूंगा जिंदगी भर
ना हो तु उदास तेरे पास पास मैं रहूंगा जिंदगी भर
सारे संसार का प्यार मैंने तुझी में पाया।
चंदा तुझे देखने को निकला करता है
आईना भी दीदार को तरसा करता है
इतनी हंसी कोई नहीं, इतनी हंसी कोई नहीं
हुस्न दोनों जहां का एक तुझमे सिमट के आया
तुम मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए ।
प्यार कभी मरता नहीं हम तुम मरते हैं
होते है वो लोग अमर प्यार जो करते हैं
जितनी अदा इतनी वफा, जितनी अदा इतनी वफा
एक नजर प्यार से देख लो फिर से जिंदा कर दो
तुम मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए
ना हो तु उदास तेरे पास पास मैं रहूंगा जिंदगी भर
ना हो तु उदास तेरे पास पास मैं रहूंगा जिंदगी भर
सारे संसार का प्यार मैने तुझी मे पाया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए
0 Comments